Home कैमूर 4 राज्यों से होकर गुजरने वाले एक्सप्रेस-वे का कैमूर में ड्रोन कैमरे...

4 राज्यों से होकर गुजरने वाले एक्सप्रेस-वे का कैमूर में ड्रोन कैमरे से सर्वे हुआ प्रारंभ लोगों में खुशी

वाराणसी कोलकाता रांची एक्सप्रेस-वे

Bihar: कैमूर जिले से होकर गुजरने वाले वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेस-वे का सर्वे एनएचएआई टीम के द्वारा कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड में प्रारंभ कर दिया गया है जब एनएचएआई टीम के द्वारा सर्वे प्रारंभ किया गया और सर्वे के लिए ड्रोन कैमरा उड़ने लगा तो स्थानीय किसान सहित ग्रामीणों में काफी खुशी की लहर देखी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ड्रोन कैमरा
ड्रोन कैमरा

मिली जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी की दोपहर कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत सिकंदरपुर गाजीपुर मौजा, मसोई खुर्द मौजा (बबूरहन) में एनएचएआई टीम के द्वारा सर्वे प्रारंभ किया गया, इनके द्वारा सर्वे के दौरान उपयोग के लिए उड़ाए जा रहे ड्रोन कैमरे को जब ग्रामीणों में आकाश में उड़ता देखा तो स्थानीय ग्रामीण सहित किसानों की भारी संख्या में भीड़ जुट गई।

स्थानीय किसान एवं पूर्व मुखिया अनिल सिंह पटेल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सिकंदरपुर गाजीपुर मौजा सहित आसपास के मौजा का सर्वे 26 जनवरी बुधवार की दोपहर एनएचएआई टीम द्वारा प्रारंभ किए गए हैं, सर्वे टीम के मुताबिक इनकी खुद की भूमि सहित गांव के संजय पांडे, प्रधान पांडे, अनुज पांडे, वीरेंद्र पांडे, विभूति पांडे, छेदी बिंद, मुन्ना बिंद, इस्लाम अंसारी सहित काफी किसानों के भूमि वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेस-वे में जा रही है।

उड़ रहे ड्रोन कैमरे से हो रहे सर्वे को देखते ग्रामीण

मगर किसानों में काफी खुशी है उन्हें जमीन का 5 गुना मुआवजा मिल रहा है किसानों के द्वारा पीएम मोदी का धन्यवाद दिया गया है, ग्रामीणों में अत्यधिक खुशी इस बात की है कि बिहार से गुजरने वाले एक्सप्रेस-वे जो मात्र कैमूर और रोहतास के रास्ते गुजर रही है जिसमें कैमूर जिले में सबसे अधिक एक्सप्रेस-वे की लंबाई है, एक्सप्रेस-वे के निर्माण से लोगों का जीवन सुलभ होगा व्यापारिक दृष्टिकोण से भी लोगों को अनेक फायदे मिलेंगे, कैमूर में विकास की एक नई गाथा लिखी जाएगी।

ज्ञात हो कि यह एक्सप्रेस-वे भारत के प्रमुख चार राज्यों को जोड़ेंगे जिनमें उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड और बंगाल शामिल है उत्तर प्रदेश के वाराणसी से शुरू होकर यह एक्सप्रेस-वे बिहार के कैमूर जिले के चांद प्रखंड में प्रवेश करेगी यहां से जिले के 5 प्रखंडों में होते हुए रोहतास जिले के चेनारी शिवसागर सासाराम तिलौथू के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगी झारखंड की राजधानी रांची के बाद बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचेगी।

उड़ रहे ड्रोन कैमरे से हो रहे सर्वे को देखते ग्रामीण

कैमूर जिले के जिन जिन प्रखंडों के जिन राजस्व गांव से होकर एक्सप्रेस-वे गुजरेगी उस में चांद प्रखंड के 17 राजस्व गांव हैं, चैनपुर के 11, भभुआ के 29, रामपुर के 30, भगवानपुर के 06 है, इन 5 प्रखंडों से एक्सप्रेस-वे गुजरेगी जिसका सर्वे भी प्रारंभ कर दिया गया है, वहीं रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड के 19 राजस्व गांव शिवसागर प्रखंड के 15, सासाराम प्रखंड के 05 एवं तिलौथू प्रखंड के 03 राजस्व गांव शामिल हैं इन रास्तों से एक्सप्रेस-वे गुजरते हुए झारखंड में प्रवेश करेगी, कैमूर जिले वासियों के बीच एक्सप्रेस-वे निर्माण को लेकर काफी उल्लास है लोगों में काफी खुशी है, खास करके वैसे राजस्व ग्राम जिन रास्तो से एक्सप्रेस-वे को गुजरना है।

रूट चार्ट की बात की जाए तो चांद प्रखंड क्षेत्र के गोई में प्रवेश करेगी एक्सप्रेस-वे जहां से जिगना, सिहोरिया, खांटी, बघायला, पिपरिया, मोरवा होते हुए चैनपुर प्रखंड में प्रवेश करेगी जहां सिरबीट, खखरा, मसोई, सिकंदरपुर, मानपुर, दुलहरा होते हुए भभुआ प्रखंड में प्रवेश करेगी जो मानिकपुर, देवरजी कला, कूड़ासन, बेतरी, सारंगपुर, पलका, भभुआ, सीओ, कुशदिहरा, माधवपुर, धरवार, सेमरा से भगवानपुर प्रखंड के अकोढी़, दादर, महिंद्रावार होते हुए रामपुर प्रखंड के दुबौली, पसाई, बसुहारी, सोनारा, अकोढ़ी पछहरा, गंगापुर, बसीनी, ठकुरहट एवं सबार होते हुए रोहतास जिले के निशिजा में प्रवेश करेगी।

Exit mobile version