Home दुर्गावती 114.6 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

114.6 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

ns news

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनेक्षा के पास नेशनल हाईवे पर पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार तस्करों में मनीष कुमार पिता शिव शंकर प्रसाद मोहल्ला कृष्णा नगर हाउस नंबर 1 मधु कुंज थाना बुद्ध कॉलोनी पटना, रजत कुमार पिता प्रमोद कुमार गेट नंबर 96 ओल्ड बैंक कॉलोनी हाउस नंबर 9 थाना दीघा पटना और संजीव कुमार पिता उपेंद्र कुमार श्री कृष्ण पूरी E-92 थाना कृष्णापुरी जिला पटना के बताए जा रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्गावती थाना
दुर्गावती थाना

जानकारी के अनुसार दुर्गावती थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से मारुति कार से शराब की बड़ी खेप राष्ट्रीय राजमार्ग रास्ते बिहार भेज जा रही है जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यूपी बिहार की की तरफ पुलिस की टीम को चारों ओर लगा दिया गया, जैसे ही उत्तर प्रदेश के नंबर की कार धनेक्षा गांव के पास आते दिखाई दी पुलिस ने रुकने का इशारा किया जिसे देखकर चालक ने कार की गति और तेज कर भागने की कोशिश की जिसे पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया।

पुलिस ने कार सहित तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर दुर्गावती थाने भेज दिया वही कार से 8pm टेट्रा पैक 180 ml की कुल 95 पीस, किंगफिशर स्ट्रांग 48 पीस, वडवाइजर का 147 पीस कुल मिलाकर 114.60 लीटर शराब बरामद की गई है, पुलिस द्वारा गिरफ्तार लोगों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version