Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम शकुराबाद स्थित पशु मेला से खरीद बिक्री कर घर लौटने के क्रम में मादिल पंचायत के ही पकड़ी गांव के समीप बधार में घटना को अंजाम दिया गया, वहां से कुछ दूरी पर ही पशु व्यापारी का गांव है, मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एक पइन से पशु व्यापारी का शव बरामद किया ग्रामीण सुबह अपने खेत पर जाने के लिए निकले थे तब उनकी नजर बधार में पड़े शव पर पड़ी काफी बेरहमी से पशु व्यापारी की हत्या की गई है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”52″ order=”desc”]
मृतक के चेहरे को पूरी तरह से ईट से कुच दिया गया है इसके अलावा गुप्तांग को भी कुचा गया है, पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है हालांकि मृतक के पिता सुरेश यादव का कहना है कि उनका पुत्र पशु बिक्री के 55,000 लेकर लौट रहा था रकम लूटने के लिए ही उसकी हत्या की गई है, पुत्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है वह केवल व्यापार से मतलब रखता था।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]
घटना के बाद मृतक की पत्नी व स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है वही सूचना पर सदर विधायक सुदय यादव पहुंचे उन्होंने सरकार से पीड़ित को 10 लाख मुआवजा और मृतक की पत्नी पिंकी कुमारी के भरण-पोषण के लिए सरकारी व्यवस्था करने की मांग की है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”80″ order=”desc”]