Home औरंगाबाद स्वर्ण व्यवसाई के पुत्र को ट्रेन से नीचे धकेला, मौत

स्वर्ण व्यवसाई के पुत्र को ट्रेन से नीचे धकेला, मौत

रोते पिता

Bihar: औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड के देवरिया कुरहमा राम नरेश हाल्ट के पास मंगलवार सुबह शहर पुरानी बाजार निवासी स्वर्ण व्यवसाई दिलीप कुमार के पुत्र सचिन कुमार को उसके ही दोस्त पवन कुमार ने ट्रेन से धक्का दे दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सचिन कुमार की फाइल फोटो

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]

बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त वाराणसी घूमने निकले थे वाराणसी से घर लौटते समय दोनों फेसर स्टेशन पर उतर गए स्टेशन से पैदल रेलवे लाइन के सहारे अनुग्रह नारायण रोड जा रहे थे इसी दौरान सचिन को ट्रेन के नीचे धकेल दिया जिससे वह गंभीर हालत में घायल हो गया और उसकी मौत हो गई घटना के बाद पवन सचिन के पास रहे रुपए और सोने की चेन लेकर भागने लगा जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी मौके पहुंची पुलिस ने स्वजनों को सूचना दी और परिजन शव को लेकर अस्पताल पहुंचे वही पुलिस के द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]

पुलिस ने उसके पास से 25,000 बरामद किए है मृतक के पिता का कहना है कि पूरे परिवार पूरा परिवार पवन के साथ नहीं रहने की हिदायत देते थे नहीं माना जिसका परिणाम आज सामने हैं, सचिन के पास रहे रुपये और सोने की चैन के लिए पवन ने उसे ट्रेन के नीचे धकेल दिया जिससे उसकी मौत हो गई, पवन शहर के पिपरडीह निवासी शंकर यादव का पुत्र है, इस घटना केे बाद स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]

Exit mobile version