बिशनपुरा बाजार में संचालित शांति ज्वेलर्स दुकान के मालिक लोकेश के दाहिने कंधे में गोली लगी है चिकित्सकों के अनुसार गोली जाकर अंदर फंस गई है जिसे ऑपरेशन कर निकालने की तैयारी चल रही है वही घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी सागर कुमार और सदर एसडीपीओ अमित कुमार डीएमसीएच उन्होंने घटना की जानकारी ली, सिटी एसपी के अनुसार वयवसाई खतरे से बाहर है लगभग 50 हजार के आभूषण व नगदी सहित बैंक लूटने की बात कही है नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है बहुत जल्द मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।