Home दरभंगा स्वर्ण व्यवसाई को गोलीमार आभूषण, नगदी सहित बाइक लूटी

स्वर्ण व्यवसाई को गोलीमार आभूषण, नगदी सहित बाइक लूटी

ns news

Bihar: दरभंगा जिले के विशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोअरिया पावर स्टेशन स्थित रक्सी पुल के पास मंगलवार के देर शाम बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसाई को गोली मार आभूषण, रुपए, बाइक आदि लूट कर फरार हो गए, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलबागंज निवासी अधिवक्ता कामेश्वर प्रसाद के पुत्र शांति ज्वेलर्स के दुकानदार लोकेश कुमार ने जख्मी हालत में अपने फोन से पुलिस को घटना की सूचना दी थी इसके बाद मौके पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए हनुमाननगर पीएचसी ले आई जहां से उन्हें गंभीर स्थिति को देखते हुए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बिशनपुरा बाजार में संचालित शांति ज्वेलर्स दुकान के मालिक लोकेश के दाहिने कंधे में गोली लगी है चिकित्सकों के अनुसार गोली जाकर अंदर फंस गई है जिसे ऑपरेशन कर निकालने की तैयारी चल रही है वही घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी सागर कुमार और सदर एसडीपीओ अमित कुमार डीएमसीएच उन्होंने घटना की जानकारी ली, सिटी एसपी के अनुसार वयवसाई खतरे से बाहर है लगभग 50 हजार के आभूषण व नगदी सहित बैंक लूटने की बात कही है नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है बहुत जल्द मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। ‌

Exit mobile version