Home मधुबनी चालक को गोली मार लूटी अदरक लदी पिकअप, चालक की मौत

चालक को गोली मार लूटी अदरक लदी पिकअप, चालक की मौत

Bihar: मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र अंतर्गत सिजौलिया में एनएच-57 पर बीते 1 जुलाई की रात अपराधियों ने सिलीगुड़ी से यूपी के बलिया जा रहे अदरक लदे पिकअप चालक को गोली मार दी थी और अदरक से लदा पिकअप को लूट लिया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मौत

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”115″ order=”desc”]

घटना के बाद घायल चालक सड़क के किनारे गिर गया जिसके बाद एक होटल वाले ने पुलिस को सूचना दी मौके पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे डीएमसीएच भेज दिया गया, जिसकी सोमवार को मृत्यु हो गई पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं मृतक चालक छपरा जिले के मुकेश राय का पुत्र मनोज राय बताया जा रहा है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”73″ order=”desc”]

चलती गाड़ी में ही 2 राउंड फायरिंग की गई थी जिससे चालक के दाहिने सीने में गोली लग गई थी पुलिस ने पूरे मामले को गोपनीय रखा था जिसके बाद मंगलवार को अलग-अलग जगह से 6 लोगो को गिरफ्तार किया गया तब घटना की जानकारी हुई।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]

Exit mobile version