Home शिवहर शिवहर जिले के कुशहरा पंचायत की सबसे युवा 21 साल की उम्र...

शिवहर जिले के कुशहरा पंचायत की सबसे युवा 21 साल की उम्र में मुखिया बनी अनुष्का

मुखिया अनुष्का

Bihar: शिवहर जिले के शिवहर प्रखंड अंतर्गत कुशहर पंचायत की सबसे युवा मुखिया बनकर अनुष्का ने कीर्तिमान रच दिया है, वह 21 साल की उम्र में जिले के इतिहास में सबसे कम उम्र की मुखिया बनी है, इनका सपना इंजीनियर बनने का था लेकिन अब उन्हें सोशल इंजीनियरिंग की जिम्मेदारी मिल गयी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुखिया अनुष्का
मुखिया अनुष्का

पंचायत चुनाव में कुशहर पंचायत की मुखिया चुना गया है, अनुष्का ने कड़े मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रीता देवी को 287 मतों से शिकस्त दी है, अनुष्का को कुल 2625 वोट मिले हैं जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी रीता देवी को 2338 वोट मिले हैं।

अनुष्का के पिता सुनील कुमार सिंह वर्ष 2011 से 16 तक जिला पार्षद रह चुके है जबकि उनके दादा राजमंगल सिंह वर्ष 1988 से 2001 तक पंचायत के मुखिया के रूप में प्रतिनिधित्व किया था, अनुष्का की जीत और सबसे कम उम्र में मुखिया बनने की चर्चा इलाके के गांव-गांव तक लगी है, लोगों के बधाईयों का दौर और तेज हो गया है।

दरअसल अनुष्का की प्रारंभिक पढ़ाई गांव के स्कूल में शुरू हुई थी फिर पटना के बाद इंजीनियर बनने के लिए वह  बेंगलुरु की ओर रवाना हुई पढ़ाई के बाद वह गांव लौटी, जहां उसमें समाज सेवा की भावना जागी और वह पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए प्रत्याशी के रूप में नामांकन करवाया हालांकि नामांकन के बाद भी परिवार वाले अनुष्का के चुनाव लड़ने के खिलाफ थे लेकिन अनुष्का ने आखिर में जीत की माला पहन ही ली, इस दौरान अनुष्का ने कहा की यह जीत कुशहर पंचायत की जनता की जीत है, जनता ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है वह पंचायत का सर्वांगीन विकास कराएगी।

Exit mobile version