Home चैनपुर पैक्स चुनाव में बैलेट पेपर चोरी, मतगणना के दौरान हंगामा एवं सड़क...

पैक्स चुनाव में बैलेट पेपर चोरी, मतगणना के दौरान हंगामा एवं सड़क जाम करने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

रत्नाकर सिंह पटेल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमांव के निवासी एक युवक जो कि पूर्व में पैक्स चुनाव के दौरान प्रत्याशी भी चुके हैं, उनके ऊपर दर्ज मामलों में पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार आरोपित की पहचान ग्राम अमांव के निवासी रत्नाकर सिंह पटेल पिता अजय कुमार सिंह के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रत्नाकर सिंह पटेल
रत्नाकर सिंह पटेल

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2021 पैक्स चुनाव के दौरान ग्राम अमांव से पैक्स प्रत्याशी के रूप में खड़े रत्नाकर सिंह पटेल के द्वारा अमांव उत्क्रमित विद्यालय में बनाए गए बूथ पर बैलेट पेपर की चोरी कर जालसाजी करते हुए अपने ही चुनाव चिन्ह पर वोट डालकर बैलट बॉक्स में डाल दिए गए थे।

बाद में मतगणना के दौरान उनके द्वारा खुद से मामले को नए तरीके से पेश करके हंगामा किया गया, इसके साथ ही खरीगांवा धरौली मुख्य मार्ग में ग्राम अमांव के पास सड़क जाम करके देर रात तक यातायात बाधित करते हुए शांति व्यवस्था भंग की गई थी।

इस मामले में उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी था, मामले में अनुसंधानकर्ता एसआई राम रतन पंडित के द्वारा उनके गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी भी की जा चुकी है, मगर वह गिरफ्त से बाहर थे, जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

वही गिरफ्तार युवक रत्नाकर सिंह पटेल के ऊपर पूर्व से तीन अपराधिक मामले भी दर्ज है, जिसमें एक हत्या का मामला है, जिसमें वह जेल भी जा चुके हैं, गिरफ्तार आरोपित को मेडिकल जांच करवाने के उपरांत बुधवार भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version