Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बडीहा में एक व्यक्ति के द्वारा महुआ से निर्मित शराब की बिक्री की जा रही है, छापेमारी के दौरान दरोगा पासी पिता मुंशी पासी पुलिस को देख झोला लेकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया झोले की तलाशी में 18 पॉलिथीन पैक से कुल 9 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद हुआ।
वहीं दूसरी छापेमारी हाटा बाजार में शराब बेचने की सूचना पर पुलिस द्वारा की गई जिसमें पिता पुत्र को देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तार धंधेबाजों में धर्मेंद्र कुमार पिता ठाकुर चौहान के जेब से पांच पीस ब्लू लाइम देसी शराब बरामद किया गया, जबकि ठाकुर चौहान पिता बेचू चौहान जोकि हरे रंग का एक गैलन लेकर भाग रहे थे, उन्हें पुलिस बल के सहयोग से दौड़ा के पकड़ा गया, गैलन की जांच की गई तो उसमें से 10 पीस देसी शराब के टेट्रा पैक ब्लू लाइम बरामद किए गए, पुलिस के द्वारा कुल 15 पीस शराब बरामद करते हुए पिता पुत्र को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया।
वहीं पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर यूपी की तरफ से आ रहा है, जो डिग्गी में शराब भरे हुए हैं, सूचना के सत्यापन के लिए भुवालपुर पेट्रोल पंप के समीप पुलिस के द्वारा घेराबंदी की गई, पुलिस को देखकर शराब तस्कर मौके पर से भागने लगा, और चैनपुर बाजार की तरफ भीड़भाड़ वाले इलाके में घुस गया जिसे पुलिस बल के द्वारा किसी तरह से घेराबंदी करते हुए सोनहटिया मुहल्ले से पकड़ा गया, पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम संदीप कुमार पिता मनोज कुमार भभुआ थाना क्षेत्र के भभुआ वार्ड संख्या 13 का निवासी बताया, जांच की गई तो स्कूटी के डिग्गी से कुल 91 पीस 8 पीएम का अंग्रेजी शराब प्रत्येक 180 ml बरामद किया गया, और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया अलग-अलग छापेमारी में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें 9 लीटर महुआ से निर्मित शराब 15 पीस ब्लू लाइम देसी शराब एवं 91 पीस 8 पीएम का टेट्रा बरामद किया गया है, जबकि शराब तस्करी में उपयोग किए जाने वाले स्कूटी को जब्त किया गया, गिरफ्तार सभी 4 लोगों को मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।