A huge quantity of English liquor recovered, a scooty, a Pulsar seized, a businessman arrested, one succeeded in escaping
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के केवा नहर के पास उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहे दो कारोबारियों में से एक को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक भागने में कामयाब हो गया, वहीं मौके पर दो बाइक को जब्त करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि पुलिस गश्ती के दौरान केवा नहर के पास गश्ती दल के द्वारा दो बाइक चालकों को आते देख हाथ देकर रुकवाया गया, पुलिस की गाड़ी को देख स्कूटी सवार युवक एवं पल्सर सवार युवक बाइक को वहीं पर खड़ी कर मौके पर से भागने लगे, जिसे पुलिस के द्वारा दौड़ा कर एक युवक को पकड़ा गया, जबकि एक पल्सर सवार युवक खेत के रास्ते भागने में कामयाब हो गया।
पूछताछ के दौरान स्कूटी सवार युवक के द्वारा अपना नाम कृष्णा कुमार पिता हनुमान सिंह अलीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पटनवा, जिला चंदौली का निवासी बताया, जब उक्त युवक की स्कूटी की जांच की गई तो स्कूटी पर एक प्लास्टिक का बोरा लदा हुआ था।
जिसमें 750ml के 7 पीस रॉयल स्ट्रेट सुपर प्रीमियम व्हिस्की, ब्लेंडर प्राइम प्रीमियम व्हिस्की 750ml की बोतल कुल 13 पीस, ग्लेंडर प्राइम व्हिस्की प्रत्येक 750ml कुल 3 पीस, रॉयल चैलेंज व्हिस्की 750ml प्रत्येक कुल 5 पीस बरामद किया गया, वहीं जब पल्सर बाइक पर लदे प्लास्टिक की बोरी की जांच की गई तो उसमें से 140 पीस प्रत्येक 180ml एटपीएम का टेट्रा पैक बरामद किया गया पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक के द्वारा पल्सर बाइक से संबंधित कोई अन्य और जानकारी नहीं दी गई।
मौके पर से दोनों बाइकों को जब्त करते हुए बरामद शराब एवं गिरफ्तार कृष्णा कुमार को चैनपुर थाना लाने के उपरांत प्रतिबंधित शराब की तस्करी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मंगलवार भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।