Home सीतामढ़ी नीट यूजी परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया एक मुन्ना...

नीट यूजी परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया एक मुन्ना भाई

ब्लूटूथ

Bihar: सीतामढ़ी जिले में नीट यूज़ी 2022 मेडिकल प्रवेश परीक्षा में रविवार को एक मुन्ना भाई को एसएआरके गोयनका कालेज केंद्र से ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया है वह ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए प्रश्न पत्र हल करने की कोशिश कर रहा था लेकिन कक्ष में तैनात वीक्षक ने बुदबुदाते देख शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो कान में सलीके से लगाए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को पकड़ा। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नीट यूजी परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई

पकड़े जाने के बाद बहाने बनाने लगा और टीवी के मरीज बताया जिससे वह डिवाइस लगाए रखना पड़ता है, सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार व नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पहुंचे पुलिस प्रशासन ने एक न सुनी और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया इस शख्स का नाम रविकांत कुमार है और रोल नंबर 1506020053 है जो सुप्पी थाने के रमनगरा गांव वार्ड-तीन का रहने वाला है।

केंद्र अधीक्षक डॉक्टर रामनरेश पंडित रमण के बयान पर इस मुन्ना भाई के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है इस केंद्र पर कुल 936 अभ्यर्थी थे जिसमें 880 उपस्थित हुए इस प्रवेश परीक्षा के लिए सुबह 11 बजे से परीक्षार्थियों का केंद्र पर रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया और दोपहर 2 बजे से उनका प्रवेश निषेध कर दिया गया था परीक्षा शुरू होने के घंटे भर के अंदर है वह मुन्ना भाई पकड़ा गया हालांकि तब तक सिर्फ एक प्रश्न ही हल कर पाया था अंदेशा है कि परीक्षा शुरु होने के बाद ओएमआरशीट में आंसर भरने के लिए वह ब्लूटूथ के जरिए जवाब का इंतजार कर रहा था लेकिन वह पकड़ा गया। ‌

बताते चलें कि सीतामढ़ी जिले के तीन केंद्रों पर नीट यूजी 2022 की परीक्षा ली गई है अन्य केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त होने का प्रशासन ने दावा किया है वही एसएआरके गोयनका कालेज के अलावा जिला मुख्यालय डुमरा स्थित कमला गर्ल हाई स्कूल व डीएवी रुन्नीसैदपुर केंद्र बनाया गया है। ‌

Exit mobile version