Home दुर्गावती शराब के साथ चार गिरफ्तार, दो बाइक जब्त

शराब के साथ चार गिरफ्तार, दो बाइक जब्त

शराब के साथ चार गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से नए साल के पहले दिन सभी जश्न में डूबे हुए थे कोई मुर्गा मछली मीट की दुकान पर था तो कोई शराब की दुकान पर पुलिस ने इसी क्रम में चार शराब सप्लायर को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है, चारों अपनी बाइक से होम डिलीवरी करने वाले थे लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया और उन्हें धर दबोचा,  उत्तर प्रदेश से बिहार की सीमा में शराब लेकर प्रवेश करते समय दुर्गावती पुलिस ने दो बाइक सवारों को देसी शराब ब्लूलाइन 200ml 90 पीस के साथ गिरफ्तार किया है, गिरफ्तारी के बाद बाइक समेत तस्करों को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई, जहां शराब की गिनती की गई तो कुल 90 पीस शराब बरामद की गई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्गावती थाना
दुर्गावती थाना

गिरफ्तार तस्करों में हरिनारायण राजभर ग्राम तेजोपुर थाना सैयदराजा जिला चंदौली, मनीष कुमार पिता सुरेंद्र राम थाना चांद थाना चांद जिला कैमूर, मिठाई बिंद पिता स्वर्गीय लाल मुनि बिंद ग्राम सरियाव थाना दुर्गावती कैमूर, सुमारू बिंद पिता रामचरण बिंद सरियाव थाना दुर्गावती पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए पूछताछ के बाद जेल भेज दिया, प्राप्त शराब देसी शराब लेमन ब्लू 200ml 90 पीस कुल शराब 18 लीटर साथ ही हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल UP67AE 4059, दूसरा बाइक हीरो सुपर स्प्लेंडर बिना नंबर प्लेट का बरामद कर लिया गया, पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है, दूसरा बिना नंबर की मोटरसाइकिल चोरी की है या नहीं ये जांच के बाद ही पता चलेगा, वहीं पुलिस ने नशे की हालत में रामलाल बिंद ग्राम खरोरा थाना चांद जिला भभुआ को भी गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Exit mobile version