Home पूर्वी चम्पारण सोये अवस्था में किसान को मारी गोली, इलाजरत

सोये अवस्था में किसान को मारी गोली, इलाजरत

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़हिया गांव में एक किसान को शनिवार की रात सोए अवस्था में गोली मार दिया, जिससे वह घायल हो गया परिजनों के द्वारा आनन फानन उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मधुबन थाना

घायल बुला राम के पुत्र ललन राम शराबबंदी के मामले में भी आरोपित है हालांकि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है बताया जा रहा है कि ललन राम शनिवार की रात अपने घर के चौहनिया स्थित अपने घर पर खाना खाकर सो थे इसी दौरान 11:30 बजे अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी जो उनके सीने में जा लगी।

इस संबंध में मधुबन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गोली लगने से घायल व्यक्ति इलाजरत है शराब मामले में भी वह आरोपित है फिलहाल अभी उसके परिवार की ओर से किसी तरह की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है घटनास्थल पर चौकीदार को भेजकर मामले की जानकारी ली जा रही है।

Exit mobile version