Home पूर्वी चम्पारण शख्स पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला महज 25 सेकेंड के अंदर 50...

शख्स पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला महज 25 सेकेंड के अंदर 50 बार मारा चाकू

ns news

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले रक्सौल थाना अंतर्गत एक शख्स पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया गया महज 25 सेकेंड के अंदर ही उसे 50 बार चाकू मारा गया इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जहां एक छोटे कमरे में कुछ लोग आपस में बैठकर बात कर रहे हैं तभी एक शख्स चेहरे पर काला कपड़ा बांधे हुए आया और टेबल पर बैठे युवक पर चाकू से लगातार हमला करने लगा बाकी लोग कुछ समझ पाते और बचा पाते तब तक चार-पांच लोग और अंदर आते हैं और बाकी लोगों के साथ मारपीट करने लगते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

घटना 29 दिसंबर की रात की है जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, वही पूरी वारदात रक्सौल थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई है, इस चाकूबाजी में चार लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं जिसमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, बताया कि घटना रक्सौल शहर के आश्रम रोड की है एक छोटे कमरे में चार-पांच युवक नशीली दवा के सीसी पास में ही रह कर बात कर रहे थे तभी एक युवक जिसने अपने चेहरे को काले कपड़े से ढक रखा था वह अंदर आया और अंदर आते ही शेख निक्की पर हमला कर दिया और ताबड़तोड़ चाकू से वार करने लगा जब तक कुछ समझ में आता तब तक चार-पांच लोग और आ गए और उनके साथ खड़े युवकों पर हमला कर दिया किसी तरह जान बचाकर सब वहां से भागे हंगामा सुन आसपास के लोग जमा हुए और घायलों को अस्पताल भर्ती कराया जाए सभी का इलाज चल रहा है।

ns news

लोगों के अनुसार आश्रम रोड फूल चंद साह मध्य विद्यालय से मात्र 10 कदम की दूरी पर नशीली दवाओं का कारोबार हो रहा है, इस कारोबार में कुछ स्थानीय सफेदपोश का संरक्षण है, यहां से नशीली दवाई बेचने के आरोप में कारोबारियों को कई बार गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है नशे के कारोबार के चलते ऐसी घटनाएं बार-बार देखने को मिलती है वही इस संबंध में रक्सौल थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद घायलों से मिले और उनके बयान लिए गए हैं लेकिन अभी देने की स्थिति में नहीं है आवेदन नहीं देंगे अब तक कोई आवेदन उनकी तरफ से नहीं मिला है 1 दिन और इंतजार किया जाएगा जिसके बाद चौकीदार के बयान पर केस किया जाएगा।

Exit mobile version