महागठबंधन के नेता ही 33 साल से बिहार में सत्ता में हैं लेकिन बिहार पिछड़ा राज्य बना रहा ऐसे में बिहार के शिक्षा रोजगार पूर्ण विकास के लिए सरकार को बदलना जरूरी हो गया है उनका लक्ष्य बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट का है, जबतक बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट नहीं बनाउंगा तब तक स्थिर नहीं बैठूंगा, उनके पिता के निधन के बाद साजिशन पार्टी को तोड़कर उन्हें राजनीतिक रूप से नीचे गिराने का प्रयास किया गया लेकिन चिराग पासवान ने नहीं झूके घर से परिवार तक तोड़ा गया फिर भी चिराग पासवान नहीं झूके, जब तक लोग हमारे साथ हमें कोई झुका नहीं सकता।