Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बीते रात मोहनिया थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव समीप जीटी रोड पर पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 2250 लीटर शराब बरामद किया, जिसके बाद चालक सहित दो को गिरफ्तार कर लिया गया इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों का मेडिकल टेस्ट कराया गया और इन्हें भभुआ जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार शराब कारोबारियों में वाहन चालक विशाल चौहान जगतगंज थाना चेतगंज जिला वाराणसी एवं उसके साथ कन्हैया पटेल चौकाघाट निवासी जिला वाराणसी गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही दोनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि होली के मौके पर खपाने के लिए यूपी से शराब बिहार लाई जा रही थी।
इस संबंध में एएलटीएफ के प्रभारी ने बताया कि होली पर्व के मौके पर शराब कारोबारियों की सक्रियता बढ़ गई है इस को ध्यान में रखकर सड़क पर पैनी नजर रखी जा रही है यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है।