Huge amount of liquor recovered in truck and pickup in vehicle check
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार बुधवार को एंटी लिकर टास्क फोर्स के राजीव कुमार यादव व मद्य निषेध विभाग के देवब्रत कुमार के नेतृत्व में जांच चौकी पर यूपी से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी, इस दौरान एक पिकअप आया जिस पर मवेशियों के खाने वाली भूसी रखी थी, जब उस पिकअप की तलाशी ली गई तो भूसी के बीच में 6960 पीस टेट्रा पैक शराब रखी गई थी, जिसमें कुल 1252 लीटर शराब थी, जहा से पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तार पिकअप चालक की पहचान ग्राम कोतवां थाना अगियांव जिला भोजपुर आरा निवासी राहुल यादव के रूप में की गई है।
जब पिकअप चालक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह चंदौली से शराब लेकर सासाराम जा रहा था, वहीं जांच के दौरान यूपी की तरफ से आ रहे एक डीसीएम ट्रक को रोका गया, जिस पर जलजीरा लदा था, संदेह के आधार पर ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 360 पेटी शराब रखी गई थी जिसमें कुल 3028 लीटर शराब थी।
ट्रक हरियाणा से शराब लेकर मुजफ्फरपुर जा रही थी, जिसके बाद ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान जगदीश सैनी ग्राम पलवल थाना जैदपुरा जिला पलवल हरियाणा व खलासी इंद्रजीत ग्राम हतीन गेट पलवल जिला पलवल हरियाणा के रूप में की गई है, इनके पास से 25130 रुपये नकद भी बरामद किया गया है, वहीं गिरफ्तार चालक व खलासी के विरुद्ध मोहनिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।