Home चैनपुर दो सगे भाइयों से मारपीट मामले में पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी...

दो सगे भाइयों से मारपीट मामले में पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

चैनपुर मारपीट मामला: दो सगे भाइयों से मारपीट, एक आरोपी गिरफ्तार

Bihar, कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शाहपुर में दो सगे भाइयों के साथ मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गणेश सिंह, पिता कन्हैया सिंह, निवासी ग्राम निरंजनपुर के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिली जानकारी के अनुसार, अमित कुमार, पिता जवाहर सिंह, निवासी ग्राम शाहपुर द्वारा चैनपुर थाना में आवेदन देकर गणेश सिंह सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। आवेदन में बताया गया कि 17 दिसंबर 2025 को उनका भाई आशीष कुमार चिताढ़ी स्कूल के समीप से गेहूं पिसवाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान पूर्व विवाद को लेकर आरोपियों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी।

जब इस घटना की सूचना अमित कुमार को मिली तो वे मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करने लगे, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस हमले में दोनों सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज कराने के बाद दोनों भाइयों ने चैनपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि मारपीट के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी गणेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version