Home मोहनिया कैमूर में युवक की चाकू मारकर हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार...

कैमूर में युवक की चाकू मारकर हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार – एसपी ने दी जानकारी

कैमूर में युवक की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार – एसपी हरिमोहन शुक्ला ने दी जानकारी

कैमूर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला

कैमूर (भभुआ), 23 अक्टूबर 2025: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में 21 अक्टूबर को हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
कैमूर पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन बारी, भक्कु उर्फ आमिर अली, और तेजा अली के रूप में की गई है। ये तीनों आरोपी मोहनिया के गद्दी मुहल्ला के रहने वाले हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रेस वार्ता

आपसी रंजिश में हत्या की गई थी – एसपी हरिमोहन शुक्ला

कैमूर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पता चला है कि आपसी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई थी।
पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) मोहनिया के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया था, जिसने लगातार प्रयास करते हुए तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

एसपी शुक्ला ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक के पिता खिचडू पासी के बयान पर आठ नामजद और अन्य अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।

आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे पहले भी किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल रहे हैं या नहीं।
एसपी ने कहा कि मोहनिया पुलिस को निर्देश दिया गया है कि शेष सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर चार्जशीट दायर की जाए।

घटना का पृष्ठभूमि

ज्ञात हो कि 21 अक्टूबर की शाम मोहनिया थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

Exit mobile version