Home मोहनिया मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में नवजात बच्ची को लावारिस छोड़ फरार हुई मां

मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में नवजात बच्ची को लावारिस छोड़ फरार हुई मां

लावारिस नवजात

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की रात अनुमंडल अस्पताल में एक नवजात बच्ची को लावारिस छोड़ उसकी मां फरार हो गई, ठंड के कारण आशा कार्यकर्ता के विश्राम गृह के बेड पर लावारिस हालत में बच्चे की रोने की आवाज सुनकर एक मरीज के परिजन चौक गए, उन्होंने अंदर जाकर देखा तो एक बच्ची लावारिस पड़ी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने फौरन इसकी सूचना अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एके दास व ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लावारिस नवजात को बाल संरक्षण इकाई के प्रतिनिधि को सौंपते उपाधीक्षक
लावारिस नवजात को बाल संरक्षण इकाई के प्रतिनिधि को सौंपते उपाधीक्षक

अस्पताल उपधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात एएनएम को बच्चे की देखभाल करने को कहा है, वही इसकी सूचना पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ कैमूर बाल संरक्षण इकाई को दे दी गई है, लावारिस बच्ची को लेने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी, अस्पताल पहुंची बाल संरक्षण इकाई को उपाधीक्षक ने लावारिस बच्ची की देखभाल के लिए सौंप दिया है।

इस घटना की पूरे अनुमंडल क्षेत्र में चर्चा हो रही है लोग बच्ची को लावारिस छोड़कर जाने वाली मां को काफी भला-बुरा कह रहे हैं, उनका कहना है कि जिन दंपति को संतान नहीं होती उन्हें कितनी परेशानी होती है यह वही जानते हैं, बच्चे के लिए लोग इलाज के साथ-साथ अंधविश्वास तक का सहारा ले लेते हैं, वहीं एक कठोर हृदय वाली मां अपनी एक नवजात बच्ची को लावारिस हालत में अस्पताल में छोड़ गई।

Exit mobile version