Home मोहनिया अनियंत्रित होकर पलटी बाइक, सवार युवक घायल

अनियंत्रित होकर पलटी बाइक, सवार युवक घायल

अनुमंडल अस्पताल में घायल का इलाज करते चिकित्सक व कर्मी

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भुंडी टेकारी गांव के समीप मोहनिया-रामगढ़ पथ पर अनियंत्रित होकर एक बाइक पलट जाने से उस पर सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनिया अनुमंडल अस्पताल
मोहनिया अनुमंडल अस्पताल

Under Mohaniya police station area of Kaimur district, near Bhundi Tekari village, a young man was seriously injured when a bike overturned uncontrollably on the Mohania-Ramgarh road, who was admitted to Mohania Sub-Divisional Hospital for treatment, from where first aid After that the young man has been referred to Varanasi.

जानकारी के अनुसार जख्मी युवक भरकर गांव निवासी राजूराम का पुत्र अनूप कुमार है, बुधवार की शाम वह भुंडी टेकारी गांव की तरफ खेत घूमने गया था, इसी दौरान मोहनिया रामगढ़ पथ पर अनियंत्रित होकर उनकी बाइक पलट गई जिसमे उन्हें गंभीर चोट आई है।

According to the information, the injured youth is Anoop Kumar, son of Rajuram, a resident of the village, on Wednesday evening, he had gone to Bhundi Tekari village for a walk in the field, during which his bike overturned uncontrollably on the Mohania Ramgarh road, in which he suffered serious injuries.

घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में पहुंचाया गया जहां इलाज तैनात चिकित्सक ने उनका इलाज किया, युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

After the incident, he was taken to Mohania subdivision hospital for treatment, where the doctor posted for treatment treated him, seeing the condition of the young man as serious, he has been referred to Varanasi for better treatment.

Exit mobile version