Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की रात नेशनल हाईवे के किनारे स्थित ग्राम खजुरा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो व्यक्ति के बुरी तरह से घायल हो जाने का मामला सामने आया है, जिसकी इलाज के दौरान एक की मौत हो गई है जबकि दूसरा का इलाज चल रहा है, मृतक युवक की पहचान राकेश राम के रूप में की गई है, जबकि घायल व्यक्ति कमलेश विश्वकर्मा बताया जा रहे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात्रि लगभग 8 बजे के करीब खजुरा बाजार से सामान लेकर एक मोटरसाइकिल दो लोग सवार होकर दुर्गावती की तरफ जा रहे थे कि अचानक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से दोनों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
- आभूषण दुकान से 12 लाख के गहने ले भागे चोर, जाँच में जुटी पुलिस
- कलश विसर्जन के दौरान हुआ बड़ा हादसा, 2 की मौत कई जख्मी
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना दुर्गावती थाने को दिया और सूचना पर पहुंची पहुंची ने एंबुलेंस मंगवाकर घायल राकेश राम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया जहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि दूसरे घायल व्यक्ति कमलेश विश्वकर्मा को स्थानीय लोगों ने मदद करते हुए कर्मनाशा के एक निजी अस्पताल में करवाया गया।
- कांग्रेस ने उपेंद्र कुशवाहा को दिया आमंत्रण कहा, आए तो स्वागत करेंगे
- मतदाताओं को ईवीएम स्थल के बाहर उपलब्ध होगी मोबाइल रखने की सुविधा
वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहे इलाज के दौरान राकेश राम की मौत हो गई मृतक के परिजन एवं जानकार लोगों के मुताबिक 35 वर्षीय राकेश राम स्वर्गीय दुलारे राम के पुत्र हैं, एवं कमलेश विश्वकर्मा विजई विश्वकर्मा के पुत्र हैं, दोनों ग्राम सौखरा थाना चांद जिला कैमूर निवासी हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों लोग एक नई बाइक पर सवार होकर खजुरा बाजार से कुछ सामान की खरीदारी कर वापस अपने घर जा रहे थे तभी अचानक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई एवं दूसरा बुरी तरह घायल हो गया।
परिजनों के मुताबिक राकेश राम अपने मां-बाप के एकलौते पुत्र थे।मृतक की दो संताने हैं, जिनमे एक वर्षीय बच्ची लाडो कुमारी एवं तीन वर्षीय बच्चा समर कुमार है।घटना के बाद से पत्नी एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
- कांग्रेस ने उपेंद्र कुशवाहा को दिया आमंत्रण कहा, आए तो स्वागत करेंगे
- मतदाताओं को ईवीएम स्थल के बाहर उपलब्ध होगी मोबाइल रखने की सुविधा