Home औरंगाबाद मां ने बेटे की हत्या कर दफनाया शव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मां ने बेटे की हत्या कर दफनाया शव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मायाबिगहा गांव में एक माँ के द्वारा अपने पुत्र की हत्या करने का मामला सामने आया है मां कंचन देवी के द्वारा अपने पुत्र मारुतिनंदन कुमार की हत्या कर शव को अर्द्ध निर्मित घर की चारदीवारी में दफना दिया गया माँ ने इस घटना को 3 दिन पहले अंजाम दिया था, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है पटना से पूरे मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मदनपुर थाना

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अर्द्ध निर्मित मकान में दफनाया के शव को बाहर निकालने पहुंची शव से काफी बदबू आ रही थी जिस कारण शव निकालने में काफी परेशानी हुई घटना को 3 दिन पहले ही अंजाम दिया गया था फिलहाल पटना से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है बताइए जा रहा है की महिला के पति की मौत 4 वर्ष पूर्व ही हो चुकी है, दरअसल महिला का घर शिवगंज में है शिवगंज से कुछ दूरी पर घटनास्थल है वहां पर महिला का अर्द्ध निर्मित मकान है।

ग्रामीणों के अनुसार महिला के पति विनय सिंह की मौत 2018 में बीमारी से हो गई थी उनकी एक बेटी की 3 महीने पहले ही संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई थी ग्रामीणों के अनुसार महिला ने शव को दफनाने के लिए मजदूरों को बुलाकर शौचालय की टंकी निर्माण के नाम पर गड्ढे खुदवाया जब 4 से 5 फीट गड्ढा खोदा गया तो महिला ने मजदूरों को और गड्ढा खोदने से मना कर दिया मजदूरी देकर मजदूरों को छोड़ दिया, मजदूरों के हटने के बाद महिला ने शव उसमे दफना कर ऊपर से मिट्टी भर दी, बताया जा रहा है कि महिला को एक और पुत्र जो दिव्यांग है और वह अपने दादा दादी के पास अलग रहता है।

Exit mobile version