Home पश्चिमी चम्पारण सभापति प्रत्याशी की हत्या के बाद संदिग्ध अवस्था में प्रेमिका की मौत

सभापति प्रत्याशी की हत्या के बाद संदिग्ध अवस्था में प्रेमिका की मौत

घटनास्थल पर छानबीन कर रही पुलिस

Bihar: पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज में पिछले दिनों प्रॉपर्टी डीलर और सभापति प्रत्याशी राजेश श्रीवास्तव की हत्या का मामला सामने आया था, राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड के बाद उनकी एक जख्मी सहयोगी जितेंद्र सोनी की साली की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई वह अपने बहनोई जितेंद्र सोनी के प्रकाश नगर मोहल्ले के घर में दुपट्टा लगाकर पंखे से लटकी हुई मिली, उनके गले पर जख्म के निशान है हालांकि बाद में उनके शव को यूपी के पैतृक घर नगर के हरदिया मोहल्ले ले जा कर रख दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”47″ order=”desc”]

घटना की सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे पुलिस मामले की जांच कर रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया गया है फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”49″ order=”desc”]

बताया जा रहा है कि मृतका प्रॉपर्टी डीलर और सभापति प्रत्याशी राजेश की प्रेमिका होने की चर्चा है इस कड़ी में प्रॉपर्टी डीलर के बाद इस युवती की हत्या की आशंका भी लोग बता रहे हैं वही इस संबंध में एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि युवती प्रथम दृष्टया फंदे से लटकी हुई मिली है मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या की गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]

Exit mobile version