Bihar: पटना एम्स नई दिल्ली फेम रणदीप गुलेरिया और डॉक्टर एम सी मिश्रा के हाथों पटना शहर में डॉक्टर प्रभात मेमोरियल हिरामती हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ है। बिहार में यह अपने तरह का पहला स्पेशलाइज्ड अस्पताल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस अवसर पर हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश कुमार सिंह ने कहा कि इमरजेंसी बोल कर नहीं आती। हृदय हो या ब्रेन स्ट्रोक, पेट में किसी प्रकार का अचानक हुआ बेतरतिब दर्द हो या सड़क दुर्घटना, सर्पदंश या चाकू से घायस मरीज, हर मामले में मरीज का शुरू के कुछ घंटे स्वर्णिम काल होते हैं। इस स्वर्णिम काल में मरीज को मिलने वाली चिकित्सीय सहायता ही मरीज के बचने के अवसरों को प्रभावित करती हैं।
इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर के स्पेशलाइज्ड डॉक्टर्स ऐसे परिस्थितियों को स्वर्णिम अवसरों में बदलने के लिए प्रशिक्षित होते हैं, जिससे मरीजों की जान बच सके। बिहार में पहली बार अपने तरह का पहला इमरजेंसी, ट्रामा और क्रिटिकल इमरजेंसी के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम डॉक्टर प्रभात मेमोरियल हिरामती अस्पताल में साल के 365 दिन 24 घंटे मौजूद रहेगी।
बताते चलें कि अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर सतीश कुमार सिंह मेडिकल की पढ़ाई के दौरान क्रिटिकल केयर विभाग से ही स्पेशलाइजेशन किए हैं और एम्स नई दिल्ली के क्रिटिकल केयर विभाग में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस अस्पताल का नाम पटना के प्रसिद्ध कार्डिओलॉजिस्ट स्मृतिशेष डॉक्टर प्रभात कुमार के नाम पर रखा गया है।
पटना में विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस अस्पताल की थी जरूरत
इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि पटना जैसे शहर में इस प्रकार के स्पेशलाइज्ड विश्वस्तरीय सुविधाओें वाले अस्पताल की जरूरत काफी दिनों से महसूस की जा रही थी। उन्होंने बताया कि आज दिल्ली एम्स या अन्य बड़े अस्पतालों में बिहार के कफी मरीज बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के उद्देश्य से जाते हैं। घर स दूर मरीज और उनके परिजनों को काफी पेरशानी और कष्ट का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बिहार में डॉक्टर प्रभात मेमोरियल हिरामती हॉस्पिटल जैसा केंद्र का खुलना सुखद है। उन्होंने बताया कि बेहतर इलाज प्रबंधन से नतीजों को और अधिक बेहतर किया जा सकता है।
मिनट दो मिनट भी मरीज की जिंदगी बचाने के लिए काफी
इस अवसर पर देश के लब्धप्रतिष्ठ स्रजन और एम्स नई दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉक्टर एम सी मिश्रा ने बिहार में इस प्रकार के विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस अस्पताल के शुरूआत करने पर अस्पताल प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मरीज की सेवा ही सच्चा चिकित्सीय धर्म है। मरीज के इलाज में समय के महत्व को समझाते हुए उन्होंने बताया कि मिनट दो मिनट भी मरीज के जिंदगी को बचाने और इलाज को प्रभावित करने के लिए काफी है। समय पर अस्पताल पहुंचना, समय पर उचित इलाज का शुरू हो जाना कई मामलों में अति महत्वपूर्ण होता है और इसके लिए जन जागरूकता भी अत्यावश्यक है।
हर तरह की सुविधाओं से सुसज्जित है अस्पताल
डॉक्टर प्रभात मेमोरियल हिरामती हॉस्पिटल में जनरल विभाग, इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर विभाग, ट्रामा सर्जरी और क्रिटिकल केयर विभाग, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, हृदय रोग विभाग, स्त्री और प्रसूति रोग विभाग, शिशु रोग विभाग, कैंसर विभाग, आर्थोपेडिक विभाग, गैस्ट्रो, डायबिटिक रोगों का विभाग कार्यरत है। अस्पताल में फिलहाल 80 बेड की सुविधाओं के साथ आईसीयू, एनआईसीयू, कैथ लैब, सिटी स्कैन, एक्स रे, पैथोलॉजी और 24 घंटे एम्बुलेंस और फार्मेसी की सुविधाओं के साथ सुसज्जित है।