Home औरंगाबाद चाकू मार युवक की हत्या आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

चाकू मार युवक की हत्या आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

ns news

Bihar: औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुटुर बिगहा गांव में रविवार की शाम शराब तस्करों के द्वारा एक युवक की लोहे की रॉड और चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है, मृतक की पहचान चुन्नू पांडे के रूप में की गई है, हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा सोमवार को जमकर बवाल काटा गया लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news
ns news

 

रविवार की रात परिजन करीब रात 9 बजे पोस्टमार्टम कराकर नबीनगर पहुंचे एंबुलेंस में रखे शव को लेकर थाने के गेट पहुंचे, पुलिस की लापरवाही से हुई हत्या के लिए पुलिस को जिम्मेदार बताते हुए थाने से बाहर आकर जवाब देने और गिरफ्तारी की मांग करने लगे, सुबह होने पर विरोध प्रदर्शन किया गया, हंगामा बढ़ते देख थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे और जाम में शामिल कुछ जनप्रतिनिधियों से बात कर स्वजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया थानाध्यक्ष के द्वारा आश्वासन दिया गया की हत्या में शामिल 2 लोग गिरफ्तार किए गए बाकि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

मामले में युवक की माँ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है चार लोग आरोपित किए गए थे जिनमें से दो गिरफ्तार किए जा चुके हैं बताया जा रहा है कि बकाया रकम को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था, युवक की हत्या घर के पास से अगवा कर कुछ दूर ले जाकर की गई हत्या के बाद शव को शराब तस्करों ने नबीनगर के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया उसके बाद शव को बोलेरो से ही जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल लाया यहां चिकित्सकों को तस्करों ने बताया गया कि छत से गिर जाने के कारण हालत गंभीर है यहां भी देखने के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

उसके बाद तस्करों ने शव को ठिकाना लगाने के लिए ले जा रहे थे कि स्वजनों की सूचना पर सुस्त पड़ी पुलिस हरकत में आई और शव को अंबा नबीनगर रोड स्थित पाढ़ी मोड़ के पास से बरामद किया, युवक की मां ने बताया कि वाहन से शराब उतारने से मना करने के बाद तस्करों ने बेटे की हत्या कर दी, स्वजनों ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना देने के लिए फोन लगाते रहे पर थानाध्यक्ष काल नहीं उठाए।

Exit mobile version