Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उजियारी डड़वा में महिला और उसके दो पुत्रों के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महाबली पासवान (पिता–राजवंश पासवान) एवं अनिल पासवान (पिता–योगेंद्र पासवान) के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले से संबंधित जानकारी के अनुसार, 17 अक्टूबर 2025 को गौतम कुमार (पिता–द्वारका पासवान) द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देकर अनिल पासवान, सुनील पासवान, राजबली पासवान, महाबली पासवान एवं नीरज कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया गया था।
शिकायतकर्ता ने बताया था कि उक्त सभी आरोपियों ने भाला, गंडासा और तलवार से लैस होकर उन पर हमला किया, जिसमें उनके भाई और माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि मामले में कुल पांच आरोपियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शेष तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।