Home चैनपुर महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे...

महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।

कैमूर (चैनपुर): जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी गुड्डू यादव उर्फ सच्चिदानंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लकड़ी लेने जा रही महिला से रास्ते में छेड़खानी और मारपीट

घायल महिला ने बताया कि वह सुबह जंगल की ओर लकड़ी लेने अपने दो बच्चों के साथ जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में दो युवक गुड्डू यादव एवं इंदल यादव ने उसे रोककर छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।
महिला के बच्चों के शोर मचाने पर आस-पास के लोग सतर्क हुए। इसी बीच महिला के ससुर भी मौके पर पहुंचे और विरोध किया, जिस पर आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की, जिससे उनका सिर फट गया।

घायल महिला और ससुर को कराया गया इलाज

घटना के बाद महिला और उसके ससुर को चैनपुर थाना लाया गया, जहां से दोनों को चैनपुर सीएचसी भेजकर प्राथमिक उपचार कराया गया। बाद में पीड़िता ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।

एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे पर छापेमारी

मामले पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि—

> “महिला के आवेदन के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।”

पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।

Exit mobile version