Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति नेत्रालय के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चिकित्सकों ने बताया कि घायलों में दो की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि एक व्यक्ति का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है।
घटना से मिली जानकारी के अनुसार, रौनक खान (पिता–इम्तियाज खान), निवासी–डड़वा अपनी बाइक से भभुआ की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान शांति नेत्रालय के निकट एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। खबर लिखे जाने तक, रेफर किए गए दोनों घायलों को सदर अस्पताल से वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए भी रेफर कर दिया गया था।