Home चैनपुर मारपीट में महिला सहित तीन घायल, पुलिस ने दो आरोपियों को किया...

मारपीट में महिला सहित तीन घायल, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

उजियारी डड़वा गांव में पूर्व विवाद को लेकर मारपीट में महिला सहित तीन लोग घायल

Bihar, कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र के उजियारी डड़वा गांव में पूर्व विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। उपचार के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीड़ित महिला शशि देवी (पति योगेंद्र पासवान) ने अपने आवेदन में बताया कि शाम करीब 7 बजे वह दरवाजे पर बैठी थीं, तभी गांव के रवि पासवान, गौतम पासवान, चंदन पासवान, उनके पिता द्वारिका पासवान, तथा उनकी पत्नी ममता देवी आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी ने मिलकर महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी।

शोर सुनकर महिला का पुत्र अनिल पासवान और भतीजा महाबली पासवान बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने दोनों पर भी हमला कर दिया। मारपीट में दोनों के सिर फट गए और वे बेहोश होकर गिर पड़े। घायल तीनों को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दी।

चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि मामले में द्वारिका पासवान और उनके पुत्र गौतम पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Exit mobile version