Home दुर्गावती मनरेगा के सहायक अभियंता को दुर्गावती पुलिस ने किया पटना से गिरफ्तार

मनरेगा के सहायक अभियंता को दुर्गावती पुलिस ने किया पटना से गिरफ्तार

गिरफ्तार

Bihar: मनरेगा के तहत मजदूरों के काम का सही रूप से भुगतान नहीं करने के आरोप में सहायक अभियंता जनार्दन प्रसाद को पुलिस ने पटना स्थित उनके निजी आवास से गिरफ्तार कर लिया दरअसल मामला मजदूरों के द्वारा किए गए काम में 2 लाख रुपए भुगतान किये जाने का था जिसमें केवल 50,000 रुपए का भुगतान ही किया गया था और डेढ़ लाख रुपए की हेराफेरी की गई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मनरेगा

जिसे लेकर मजदूरों के द्वारा एक आवेदन प्रोग्राम पदाधिकारी राजीव मृणाल एवं परिवहन पदाधिकारी सह नोडल जिला पदाधिकारी को दिया गया था जिसमें जिले से एक टीम गठित हुई गठित टीम में जिला सहायक अभियंता ग्रामीण विकास अमल प्रकाश और नोडल जिलाधिकारी मदन राम के द्वारा संयुक्त रूप से जांच की गई जिसमें मजदूरों द्वारा लगाया गया आरोप सत्य पाया गया।

सहायक अभियंता जनार्दन प्रसाद के साथ में दो बिचौलिए विजय शंकर यादव और रामाशंकर राम के विरुद्ध दुर्गावती थाने में नोडल जिलाधिकारी मनन राम के आदेश पर प्राथमिकी दुर्गावती के प्रोग्राम पदाधिकारी राजीव मृणाल के द्वारा कांड संख्या 126/12 दर्ज कराया गया तब से आज तक सहायक अभियंता जनार्दन प्रसाद फरार चल रहे थे, जिन्हे पटना स्थित निजी आवाज से सोमवार को दुर्गावती पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Exit mobile version