Home कैमूर मकान निर्माण के दौरान भाई ने भाई को मारी गोली, एक की...

मकान निर्माण के दौरान भाई ने भाई को मारी गोली, एक की मौत एक घायल

मामले की जानकारी देते भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार

Bihar: कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तरहणी में मकान निर्माण के दौरान दो भाइयों के बीच आपसी विवाद में लाइसेंसी हथियार से गोलीबारी की बात सामने आई है, इस गोलीबारी में एक की मृत्यु हो गई है, जबकि एक घायल है। घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक सोनहन थाना क्षेत्र के ग्राम तरहणी में मकान निर्माण के दौरान दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद के दौरान दिलीप सिंह भजुराम सिंह के द्वारा अपने लाइसेंसी हथियार से गोली चला दी गई, जिसमें उनके भाई संजय सिंह को गोली लग गई। जिसमें उनकी मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल है, जिनका इलाज चल रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार के द्वारा बताया गया मकान निर्माण के दौरान भाइयों के बीच विवाद में गोलीबारी की बात सामने आई है, जिसमें संजय सिंह पिता स्वर्गीय भजूराम सिंह की मौत हो गई है, पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, इस कांड में शामिल अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी कर ली गई है जबकि घटना में प्रयुक्त हथियार खोखा एवं जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

गिरफ्तार लोगों में दिलीप सिंह पिता स्वर्गीय भजूराम सिंह आनंद प्रकाश सिंह पिता दिलीप सिंह, राजा बाबू उर्फ विश्व प्रताप सिंह पिता दिलीप सिंह, मीना देवी पति दिलीप सिंह का नाम शामिल है, वहीं घटना स्थल से एक 12 बोर की दो नाली बंदूक 15 जिंदा कारतूस एवं दो खोखा बरामद किया गया है, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

 

 

Exit mobile version