Home चैनपुर ट्रस्ट की जमीन के विवाद में एक व्यक्ति को पीटा, मारी गोली...

ट्रस्ट की जमीन के विवाद में एक व्यक्ति को पीटा, मारी गोली इलाज के दौरान मौत

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सरैया पुल के पास गुरुवार की दोपहर ट्रस्ट की जमीन के विवाद को लेकर कुछ लोगों के द्वारा एक व्यक्ति को घेरकर जमकर मारपीट की गई एवं गोली मारने का मामला सामने आया है, मारपीट के बाद इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई है, मृतक व्यक्ति की पहचान ग्राम मेढ़ के निवासी रामचंद्र राम पिता शोभू राम के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक के भाई लक्ष्मण राम के मुताबिक दुबे का सरैया में राधा कृष्ण ट्रस्ट की 700 बीघा जमीन बताई गई है, उक्त जमीन को रामचंद्र राम पिता शोभू राम के द्वारा जोता जाता था, बताया जा रहा है इस भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चला रहा है, गुरुवार की दोपहर ग्राम मेढ़ से टेंपो पर सवार होकर न्यायालय में तारीख पर उपस्थित होने को रामचंद्र राम एवं उनके भाई लक्ष्मण राम जा रहे थे उस दौरान, सरैया पुल के समीप आधा दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा टेंपो को रुकवा दिया गया और जबरन टेंपो में बैठे रामचंद्र राम को खींचकर बाहर लाते हुए झाड़ी की तरफ ले जाकर लाठी-डंडों से मारपीट की जाने लगी मारपीट के दौरान जब रामचंद्र राम अचेत अवस्था में हो गया उस दौरान उक्त लोगों ने गोली मार दी गई।

मृतक के भाई लक्ष्मण राम के द्वारा आगे बताया गया ट्रस्ट की जमीन को लेकर ग्राम दुबे के सरैया के निवासी प्रताप पांडे, सदानंद पांडे, कमल पांडे, बबलू पांडे, विकास पांडे एवं ग्राम डीह के निवासी रविंद्र कुशवाहा ग्राम तेनौरा के निवासी हीरा राजभर और ग्राम मेढ़ के निवासी राज कुमार, रमेश कुमार, गोविंद कुमार के द्वारा लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर घायल करने के बाद गोली मार दी गई।

घटना की सूचना जब परिजनों को मिली तो तत्काल इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल रेफर कर दिया गया, परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान रामचंद्र राम की मौत हो गई है अचानक हुए इस मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया मारपीट की घटना के बाद परिजनों के द्वारा चैनपुर सीएचसी में इलाज के बाद सीधे भभुआ सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया था, थाने में सूचना नहीं दी गई थी, इलाज के क्रम में जब युवक की मौत हो गई जिसके बाद थाने में सूचना दी गई, जहां से तत्काल पुलिस बल को भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है, मारपीट की घटना घटित हुई है जिसमें युवक की मौत हुई है, गोलीबारी होने की पुष्टि नहीं हो सकी है ना ही मृतक के शरीर पर गोली लगने के निशान है विशेष खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही होगा, मृतक के परिजनों के तरफ से अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होते ही अनुसंधान प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Exit mobile version