Home चैनपुर विवाहित हुई घर से गायब पति ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

विवाहित हुई घर से गायब पति ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर से एक विवाहिता के घर से लापता हो जाने का मामला सामने आए हैं। मामले को लेकर पीड़ित पति के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए सुरक्षित बरामदगी कि गुहार लगाई गई है। जानकारी देते हुए ग्राम रामपुर के निवासी नारद बिंद के द्वारा बताया गया की 29 जनवरी 2025 की तिथि को रात 8 बजे जब यह काम करके घर लौटे तो घर में पत्नी मौजूद नहीं थी। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना
चैनपुर थाना

साथ में इनकी एक लड़की और एक लड़का भी मौजूद नहीं था, आसपास पता लगाया तो कोई भी जानकारी नहीं मिली, पत्नी के द्वारा मोबाइल भी अपने साथ ले जाया गया है, इसके बाद पति के द्वारा पत्नी की खोजबीन की जाने लगी, पत्नी के मायके सहित अन्य संभावित जगहों पर लगातार एक सप्ताह तक खोजबीन करने के बावजूद भी कोई जानकारी नहीं मिली तो चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभात कुमार के द्वारा बताया गया विवाहिता के लापता होने के मामले में पति के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

 

Exit mobile version