Home चैनपुर भीषण सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही तीन की मौत एक गंभीर...

भीषण सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही तीन की मौत एक गंभीर घायल मचा कोहराम

मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन

BIHAR: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की रात कौवाठोर पहाड़ के समीप दो बाइक की आमने सामने भीषण टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई जिनके द्वारा चांद थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन
मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन

घटना की सूचना पर लगभग आधे घंटे के अंदर चांद थाने की पुलिस पहुंची जहां से एक बाइक पर सवार दो लोग जिसमें एक की मौत हो गई थी एक गंभीर रूप से घायल था, उसे पुलिस वाहन वाहन पर चांद पीएससी इलाज के लिए ले जाया गया, वहीं दूसरा बाइक चालक जिसे कुछ लोगों के द्वारा किसी अन्य वाहन पर लादकर किसी निजी चिकित्सालय में ले जाने की बात बताई गई।

इस भीषण दुर्घटना में मरने वाले लोगों में चैनपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत नंदगांव के ग्राम बौरई के निवासी रामजन्म बिंद के पुत्र सतेंदर कुमार जबकि ग्राम बौरई के ही निवासी सुभाष साह के पुत्र अनिल गुप्ता का नाम शामिल है। वही दूसरे बाइक पर सवार चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसी के निवासी सियाराम यादव के पुत्र लक्ष्मण यादव बताए गए हैं वहीं गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान चैनपुर के ग्राम नंदना के निवासी राजेश कुशवाहा के पुत्र अर्जुन कुशवाहा बताए जा रहे हैं।

इस घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बौरई के निवासी सत्येंद्र कुमार एवं अनिल गुप्ता बाइक पर सवार होकर किसी रिश्तेदार के यहां शादी में शरीक होने जा रहे थे, बताया जा रहा है कि उस बाइक के पीछे उसी गांव के कुछ और लोग दूसरे बाइक से थे।

वही उत्तर प्रदेश की तरफ से चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसी के निवासी लक्ष्मण यादव उनके साथ नंदना गांव के निवासी अर्जुन कुशवाहा एक साथ बाइक से आ रहे थे अचानक कौवाठोर पहाड़ के समीप दोनों बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक का आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जबकि दूसरे बाइक का एक पहिया टूट कर दूसरी तरफ निकल गया उक्त स्थान पर चारों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए ग्रामीणों के मुताबिक तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक अत्यधिक रूप से घायल था।

स्थानीय लोगों के द्वारा चांद थाने को सूचना दी गई चांद थाना के पहुंचने के पहले ग्राम बौरई के अन्य लोग जो किसी शादी में शरीक होने जा रहे थे, उन लोगों ने बाइक को दुर्घटनाग्रस्त होते देख लिया, जिनके द्वारा तत्काल किसी वाहन को मंगवाकर सत्येंद्र कुमार एवं अनिल गुप्ता को किसी निजी चिकित्सालय में ले गए, जहां से चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ जब मौके पर चांद थाना पहुंची तो ग्राम सिरसी के निवासी लक्ष्मण यादव एवं निवासी अर्जुन कुशवाहा को चांद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां लक्ष्मण यादव को मृत बताया गया, जबकि अर्जुन यादव को प्राथमिक उपचार के उपरांत रेफर किया गया है।

थानाध्यक्ष चांद संजय कुमार के द्वारा बताया गया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पुलिस बल को भेजा गया मगर थाना से उक्त घटनास्थल की दूरी 17 किलोमीटर है पहुंचने में समय लगा तब तक दो घायलों को उनके पहचान वाले इलाज के लिए ले गए, दो लोगों को इनके द्वारा लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा एक को मृत घोषित किया गया है जबकि दूसरे को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है पुलिस के द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version