Home चांद गेहूं की कटनी को जा रही तिवई कि महिलाओं के झुंड में...

गेहूं की कटनी को जा रही तिवई कि महिलाओं के झुंड में बाइक सवार ने मारी टक्कर अब तक तीन की मौत

Bihar: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के मुक्कवा के समीप रविवार की सुबह एक दर्दनाक घटना घटित हुई इस घटना में अब तक तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है, जबकि 9 महिलाएं एवं दो बाइक सवारों का इलाज चल रहा है, पुलिस ने दुर्घटना में मरने वालों का शव पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तिवई कि लगभग 25 महिलाएं सुबह के पहर पैदल ही चांद थाना क्षेत्र के शिवरामपुर में गेहूं की कटिंग करने जा रहे थी, तभी बाइक पर सवार होकर दो युवक पीछे से महिलाओं के झुंड में जोरदार टक्कर मार दिए टक्कर इतनी भीषण हई कि एक दर्जन के करीब महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

घटना की सूचना तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए चांद सीएचसी में ले जाकर भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान एक महिला सोनिया देवी पति राजेश ने राम चांद सीएचसी में ही अपना दम तोड़ दिया, जबकि अत्यधिक गंभीर रूप से घायल भागीरथी देवी पति चिरकुट राम को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया जहां उक्त महिला की मौत हो गई।

वहीं एक अन्य और महिला माया देवी पति मुराली राम जोकि सोनिया देवी की मां थी, उन्हें भी गंभीर स्थिति में भभुआ से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था, जिनकी मौत भी वाराणसी ले जाने के क्रम में हो गई, इस घटना में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

घायल बाइक चालक

जबकि 9 महिलाएं, रानी देवी पति गुड्डू राम, शकुंतला देवी पति लालता राम, लक्ष्मीना देवी पति रामलाल राम, कलमीरा देवी पति स्वर्गीय बहादुर नाम, कलावती देवी पति तेजू राम, कुमारी देवी पति राजवंश राम, चांदी देवी पति रामाश्रय राम, दुर्गा कुमारी पिता शंकर राम, एवं मुनिया देवी पति बुद्धि राम का नाम शामिल है सहित दो बाइक पर सवार युवकों का इलाज चल रहा है, घायल बाइक चालक चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा गवई के निवासी सियाराम चौहान के पुत्र विजेंद्र चौहान एवं राजेंद्र चौहान के पुत्र रामचंद्र चौहान का नाम शामिल है।

इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चांद थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया दुर्घटना रविवार की सुबह 5:15 पर मुक्कवा से कुछ पहले शहीद बाबा के पास महिलाओं के झुंड में हाटा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी बाइक विजेंद्र चौहान चला रहा था, गंभीर रूप से घायल महिलाओं को चांद सीएचसी में भर्ती करवाया गया था।

कुछ गंभीर महिलाओं को रेफर किया गया जबकि एक को चांद सीएससी सेंटर में जांच के दौरान चिकित्सकों ने मृत बताया दो अन्य महिलाओं की मौत इलाज के क्रम में हो गई है इस दुर्घटना में अब तक तीन महिलाओं की मौत हो गई है वहीं बाइक चालक एवं उस पर सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें इलाज के लिए चांद सीएचसी में लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version