Home पटना तेज प्रताप यादव ने शराबबंदी पर खड़े किये सवाल कहा पिज़्ज़ा की...

तेज प्रताप यादव ने शराबबंदी पर खड़े किये सवाल कहा पिज़्ज़ा की तरह शराब की जा रही है होम डिलीवरी

Bihar: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र और राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने शराबबंदी पर सवाल खड़े करते हुए राज्य सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए हैं, उनका कहना है की बिहार में पूर्ण शराबबंदी तो कहीं दिखती नहीं है, यहाँ पिज़्ज़ा की तरह शराब की होम डिलीवरी हो रही है।

NAYESUBAH

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Tej Pratap Yadav asked the question of standing on the prohibition of liquor, home delivery of liquor being made like pizza

RJD supremo Lalu Prasad Yadav’s son and RJD MLA Tej Pratap Yadav has raised question marks on the state government, questioning the prohibition of liquor, he says that there is no complete prohibition in Bihar, but the home of liquor like pizza Delivery is happening.

तेज प्रताप यादव का यह बयान राज्य सरकार द्वारा शराबबंदी पर की गई समीक्षा के बाद कहा गया है दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासन को शराबबंदी को लेकर और सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया था।

This statement of Tej Pratap Yadav has been said after the review done by the state government on prohibition, in fact Chief Minister Nitish Kumar had directed the administration to implement the prohibition more strictly.

जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की राज्य की सीमाओं पर प्रशासन के लोग शराब के कारोबार में स्वयं लिप्त है, सिपाही और हवलदार सभी जगह होम डिलीवरी कर रहे हैं जैसे पिज़्ज़ा को घर घर पहुंचा जाता है उसी तरह शराब भी बेची जा रही है।

After which Tej Pratap Yadav targeted the government and said that the people of the administration are themselves involved in the business of liquor on the borders of the state, the constables and constables are doing home delivery everywhere, just like pizza is delivered from door to door, in the same way liquor too. is being sold.

Exit mobile version