Home मोहनिया आरपीएफ की मदद से यात्रा के दौरान बिछड़े दंपति मिले

आरपीएफ की मदद से यात्रा के दौरान बिछड़े दंपति मिले

आरपीएफ ने यात्रा के दौरान बिछड़े पति को पत्नी से मिलाया

Bihar: कैमूर जिले के स्थानीय भभुआ रोड स्टेशन पर तैनात आरपीएफ ने गुरुवार को अप गंगा सतलज एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान बिछड़े दंपत्ति को मिलाया, बताया जा रहा कि पति-पत्नी धनबाद से ट्रेन से होकर भभुआ रोड स्टेशन आ रहे थे इसी दौरान भूल से पति सासाराम स्टेशन पर उतर गए पत्नी के द्वारा भभुआ रोड स्टेशन पति को लापता देख रोना-धोना शुरू कर दिया वह रोते हुए आरपीएफ पोस्ट पहुंची देखकर पुलिस पदाधिकारी भी हैरान रह गए उनका शायद कोई हादसा हो गया है मामले की पूरी जानकारी के बाद सीआरपीएफ हरकत में आई और महिला को शांत कराते हुए बिछड़े पति को सासाराम से ढूंढ निकाला।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आरपीएफ ने यात्रा के दौरान बिछड़े पति को पत्नी से मिलाया

इस संबंध में थानाध्यक्ष विक्रम देव सिंह ने बताया कि ग्राम कैथौली थाना नरही जिला बलिया उत्तर प्रदेश के रामाकांत राय और उनकी पत्नी नैनबासा देवी गुरुवार गंगा सतलज एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-3 में सवार होकर धनबाद से भभुआ रोड स्टेशन आ रहे थे इसी दौरान रामाकांत रायपुर से सासाराम स्टेशन पर उतर गए, पत्नी भभुआ रोड स्टेशन पर उतरीं, पति को न पाकर रोते हुए आरपीएफ थाना पहुंची जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल ने मामले को गंभीरता से लिया और महिला को समझाते हुए पति को खोजबिन शुरू कर दे।

स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि उक्त महिला के साथ उसके पति स्टेशन पर नहीं उतरे हैं इसके बाद धनबाद और भभुआ रोड के बीच सभी स्टेशनों से समन्वय स्थापित कर भूले हुए यात्री के खोजबीन का आग्रह किया गया, इसके बाद आरपीएफ द्वारा खोये हुए यात्री को सासाराम स्टेशन पर पाया गया,उन्हें भभुआ रोड स्टेशन पर लाकर पत्नी नैनबासा देवी से मिलवाया गया, पति को मिलकर महिला काफी प्रसन्न हुई और उन्होंने आरपीएफ के प्रयास की प्रशंसा की।

Exit mobile version