Home चैनपुर बैंक में पेंशन लेने गई महिला को एक महिला ठग ने ठगा...

बैंक में पेंशन लेने गई महिला को एक महिला ठग ने ठगा पैसे लेकर हुई फरार, दूसरे दिन पकड़ाई हाटा की महिला

पकड़ी गई महिला देखने के लिए गेट पर जुटी स्थानीय महिलाओं की भीड़

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बिड्डी मोड़ के समीप स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में वृद्धा पेंशन निकालने पहुंची एक वृद्ध महिला को एक महिला के द्वारा ही ठग लेने का मामला सामने आया है ठगी को अंजाम देकर उक्त महिला बैंक से पैसे लेकर भाग निकली, मगर दूसरे दिन वृद्ध महिला ने ठग महिला को चैनपुर बाजार से पकड़ लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पकड़ी गई महिला से पूछताछ करती पुलिस
पकड़ी गई महिला से पूछताछ करती पुलिस

मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत जगरिया के ग्राम भगवानपुर की निवासी श्यामरति कुंवर पति स्वर्गीय सुदामा बिंद अपने वृद्धा पेंशन की राशि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से निकालने जा रही थी उस दौरान रास्ते में एक महिला मिल गई, बातचीत के क्रम में वह जान गई कि वृद्ध महिला पैसा निकालने जा रही है, साथ में वह भी बैंक पहुंची और वृद्ध महिला श्यामरति कुंवर को मदद करने के नाम पर पैसा निकासी का फॉर्म भरते हुए श्यामरति कुंवर से अंगूठे का निशान लगावा लिया।

जिसके बाद महिला को साथ में लेकर काउंटर पर ले गई और बैंक कर्मी के पास अपने हाथों पैसा निकासी का फॉर्म जमा किया, बैंक कर्मी दोनों महिला को एक साथ देखें जिसके बाद महिला ने श्यामरति कुंवर को सामने स्थिति कुर्सी पर बिठा दी और खुद काउंटर पर खड़ी होकर पैसा बैंक कर्मियों से ले ली, जिसके बाद वह वहां से चुपके से निकल गई, जबकि वृद्ध महिला वहां इंतजार करती रह गई, काफी समय बीत जाने के बाद महिला काउंटर पर पहुंची और पैसा मांगने लगी और कहां अभी तक पैसा नहीं मिला है जिसके बाद पूरा भेद खुला।

बैंक वालों ने वृद्ध महिला को बताया कि आपके साथ की जो महिला थी और वह पैसा ले गई इसके बाद वृद्ध महिला बाहर आकर उस महिला को खोजबीन करने लगी, मगर वह मिली नहीं काफी देर खोजने के बाद थक हार कर वृद्ध महिला घर आ गई, दूसरे दिन महिला बाजार की तरफ किसी कार्य से गई तो वही महिला जिसके द्वारा पैसा निकाल कर भाग जाया गया था वह बाजार में दिख गई जिसे पकड़ लिया और शोर मचाना शुरू किया स्थानीय महिलाएं जुट गई इसके बाद सभी लोग वृद्ध महिला को चैनपुर थाने लेकर पहुंचे।

इस मामले में पीड़ित महिला श्यामरति कुंवर ने बताया ठग महिल मदद करने के नाम पर इनके 2000 रुपए लेकर भाग गई जो दूसरे दिन बाजार में पकड़ी गई, जिसे थाने में लाकर दिया गया है।
वही जिस महिला पर ठगी का आरोप लगा है वह महिला ग्राम हाटा के निवासी शंकर पांडे की पत्नी गिरजा देवी बताई जा रही है महिला का कहना है कि यह रास्ते से जा रही थी उस वृद्ध महिला के द्वारा इन्हें रुकवा कर मदद मांगी गई, जिसमें इनके द्वारा मदद करते हुए बैंक से पैसे निकलवा कर महिलाओं को सौंप दिया गया था जिसके बाद यह अपने घर चली गई महिला कहां पैसे गिराई इन्हें पता नहीं है उल्टा आरोप इनके ऊपर लगाया जा रहा है।
वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कुछ महिलाओं के द्वारा एक महिला गिरिजा देवी जो हाटा के निवासी है पकड़ कर लाया गया है, जिसपर बैंक से निकाले गए दो हजार रुपए की ठगी करने का आरोप लगा है महिला से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version