Home चैनपुर सामाजिक सुरक्षा से मिलने वाले पेंशन से वंचित लोगों की सूची जारी

सामाजिक सुरक्षा से मिलने वाले पेंशन से वंचित लोगों की सूची जारी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के पैसे वृद्ध महिला व पुरुष जो सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन प्राप्त करते हैं, और किसी कारणवश उन्हें पेंशन मिलना बंद हो गया है, वैसे सभी लोगों की सूची चैनपुर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर चस्पा किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया चैनपुर प्रखंड के सभी पंचायतों के वैसे वृद्ध महिला पुरुष जो पेंशन प्राप्त कर रहे थे, और अब उन्हें पेंशन नहीं मिल रहा है, वैसे लोगों की सूची प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर चस्पा करवाया गया है, वैसे लोगों की संख्या लगभग 600 के करीब है इन सभी लोगों का पेंशन या तो केवाईसी नहीं होने के कारण बंद है या फिर जीवन प्रमाणीकरण इनके द्वारा नहीं करवाया गया है।

जिस कारण से बंद है, केवाईसी करवाने के लिए पेंशनधारी दो तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं या तो वह अपने बैंक में जाकर केवाईसी करवा लें या फिर प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर समाजिक सुरक्षा के तहत कार्य कर रहे, कर्मी के पास अपना केवाईसी करवा सकते हैं, इसके साथ ही सभी वैसे पेंशन धारी जो सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे हैं वह सभी ससमय अपना जीवन प्रमाणीकरण करवा ले ताकि उनका पेंशन बंद ना हो सके।

 

नशे में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा के बाजार से पुलिस के द्वारा नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना दी गई थी एक युवक नशे में हंगामा कर रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक से पकड़कर पूछताछ किया तो उसने अपना नाम लोहा डोम पिता सदावृज डोम बताया पूछताछ के दौरान मुंह से शराब की महक आ रही थी, जिसे थाना थाने के उपरांत मेडिकल जांच करवाई गई शराब पीने की पुष्टि होने के उपरांत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।

 

Exit mobile version