Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर के निवासी एक महिला ने बैंक के अकाउंट से मोबाइल को हैंग करते हुए पैसे निकाल लेने का आरोप लगा चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पैसे निकासी से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम शाहपुर के निवासी नीतू सिंह पति श्यामलाल सिंह ग्राम शाहपुर ने आवेदन में बताया है महिला के मोबाइल फोन पर दो अलग-अलग नंबर से कॉल आया जिसके बाद बैंक अकाउंट से 25 हजार रुपए काट लिए गए।
नीतू सिंह के मुताबिक प्रथम कॉल 8276866701 से जबकि दूसरा कॉल 8235919142 से आया था, दोनों नंबरों से फोन करने वाले व्यक्ति के द्वारा भ्रमित करते हुए ओटीपी पूछा गया था, जिसे नीतू सिंह के द्वारा बता दिया गया, जिसके बाद 11:47 पर बैंक के अकाउंट से पैसा कट गया।
जिसकी जानकारी मोबाइल पर मैसेज आने के बाद हुआ, इसके साथ ही मोबाइल भी हैंग कर गया, बैंक पहुंचकर जानकारी लेने के बाद चैनपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत की गई है।
मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच की जा रही है।