Home बिहार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल...

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल मिलकर लड़े तो 50 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगा भाजपा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय के सभागार में आयोजित राज्य कार्यकारिणी बैठक में कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 50 सीट का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी, मैं इसी अभियान में लगा हूं विभिन्न राजनीतिक दलों से मेरी बात हुई है इसी सिलसिले में जल्द ही मैं दिल्ली जाऊंगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने कहा कि ललन सिंह तो 150 सीट बोल रहे हैं पर मैं कहता हूं कि भाजपा 50 के अंदर सिमट जाएगी, भाजपा देश का माहौल खराब कर रही है भाजपा के लोग प्रदेश में सांप्रदायिक एवं सामाजिक सेवा दल को बिगड़ने का कार्य करेंगे, हम सभी को पंचायत स्तर पर पूरी सावधानी बरतनी है। ‌

बैठक में पार्टी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे प्रधानमंत्री के सबसे योग्य उम्मीदवार हैं, देश आपका इंतजार कर रहा इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे लिए पद महत्वपूर्ण नहीं है ना हीं मेरी कोई ऐसी इच्छा है मैं देशभर से विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगा हूं सबसे महत्वपूर्ण यही है नेता का चयन सभी पार्टियां मिलकर ही करेंगे।

इस दौरान नीतीश कुमार ने पार्टी पदाधिकारियों को आवाहन किया और कहा कि वे 2024 चुनाव की तैयारी में जुट जाएं विधानसभा 2020 में भाजपा के साजिश से हमारी सीटें कम हो गई मैं स्वयं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था पर भाजपा के आग्रह पर तैयार हो गया इसका कारण था कि शुरू से ही बिहार का विकास मेरी प्राथमिकता रही है। ‌

Exit mobile version