मुख्यमंत्री के तीन दिवसीय दिल्ली दौरे का दूसरा दिन था जिसमें मंगलवार को नीतीश कुमार मीशा भारती के घर लालू यादव से मिलने पहुंचे, इन नेताओं की मुलाकात देश की राजनीति में अहम मानी जा रही है, विपक्षी एकता को लेकर कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है नीतीश कुमार पहले विपक्षी एकता के समर्थक रहे हैं पहले भी कांग्रेस के साथ लेकर चलने की बात कहते रहे हैं, कुछ विपक्षी पार्टियां उनके इस प्रस्ताव के खिलाफ हैं, राजद और कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि नीतीश UPA के कुनबे को बढ़ा सकते हैं, नीतीश कुमार विपक्षी दलों को कांग्रेस की अगुआई के लिए राजी कर सकते हैं जहां तक पीएम पद की दावेदारी की बात है, नीतीश पहले ही कह चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं और 2024 लोकसभा चुनाव के बाद ही नेता चुना जाएगा।