Home बिहार मौसम विभाग की चेतावनी कैमूर सहित 23 जिलों में वज्रपात और भारी...

मौसम विभाग की चेतावनी कैमूर सहित 23 जिलों में वज्रपात और भारी बारिश

ठनका और ओला वृष्टि का अलर्ट

Bihar: बिहार में पटना समेत अन्य हिस्सों में वर्षा होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, राज्य के अधिकतर भाग में वज्रपात वाले बादलों के बनने की वजह से मौसम विभाग की ओर से 23 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है, वहीं 3 जिलों में जिसमें अररिया, किशनगंज और सुपौल में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जोरदार बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अभी मानसून ट्रफ रेखा हिमालय की तलहटी से गोरखपुर, मुजफ्फरपुर जलपाईगुड़ी होते हुए पूर्व दिशा की ओर उतरी बांग्लादेश व असम होते हुए नागालैंड तक गुजर रही है इन सभी मौसम का प्रभाव देखते हुए, कुछ जगहों पर अधिकांश बारिश का पूर्वानुमान है वही पटना में शनिवार का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री रहा जबकि शेखपुरा 35.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ गर्म शहर रहा, शनिवार को पटना में 13.8 एमएम और मुजफ्फरपुर के मुसहरी में 97.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। ‌

मौसम विभाग के द्वारा जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है उनमें रविवार को पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल , अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिला में वज्रपात की चेतावनी है, इन जगहों पर मुजफ्फरपुर के मुसहरी में सर्वाधिक बारिश हुई है। ‌

मुजफ्फरपुर के मुसहरी में सर्वाधिक 97.6 मिमी बारिश हुई है, वहीं पचरूखी में 90.6, संग्रामपुर में 84.2, पूसा में 70.8, हुलासगंज 69.6, नौहट्टा में 68.4, बौसी में 56.4, कुमारखंड 55.8, कौआकोल में 52.2, सुपौल में 50.0, मुरलीगंज में 45.4, निर्मली 42.8, बालतारा में 42.0, रेवाघाट में 41.4 मिमी बारिश हुई है।

Exit mobile version