Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने नुआंव बालिका विद्यालय में आयोजित पूर्व प्रमुख स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह की पुण्यतिथि समारोह में संबोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में विकास हो, किसानों को आधुनिक कृषि संयंत्र, उत्तम खाद बीज उपलब्ध हो यह मेरी पहली प्राथमिकता हो यदि 3 साल तक सरकार चली तो निश्चित रूप से क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय को लगाऊंगा ताकि हमारे क्षेत्र कि जो भी छात्र छात्राएं दूसरी जगह पढ़ाई कर रही हैं उन्हें स्थानीय स्तर पर कृषि शिक्षा उपलब्ध होगी।
इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा नुआंव में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग पर कहा गया कि लोहिया जगदेव कॉलेज प्रबंध समिति में जो मनमुटाव है, उसका हल निकाल यदि पहल करें तो मेरी स्तर से हर संभव प्रयास निश्चित होगा, वही मोहनिया पहुंचे कृषि मंत्री ने स्थानीय व्यवसायियों के साथ बैठक की जिसके बाद व्यवसायियों में इसके कायाकल्प होने की आश जगी है, दरअसल शनिवार को बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर से उत्पाद बाजार समिति पहुंचे और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मोहनिया के प्रमुख व्यवसायियों के साथ बैठक की, इस मौके पर मोहनियां की विधायक संगीता कुमारी, भभुआ के विधायक भरत बिंद, ओम हरि तिवारी, रमाकांत गुप्ता, सोहन गुप्ता, राजेश गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे।
इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि मोहनिया के कृषि उत्पादन बाजार समिति का कायाकल्प होगा, सम्मानजनक तरीके से उत्पादक एवं उपभोक्ताओं के बीच समन्वय बनाकर इसका विकास किया जाएगा, उनका प्रयास है कि एक परिसर में किसानों व आम उपभोक्ताओं को बाजार उपलब्ध हो बाजार के अनुरूप कारोबार होगा, कारोबार में बिचौलियों की भूमिका नहीं होगी, किसानों व्यवसायियों व उपभोक्ताओं के हितों का ध्यान रखा जाएगा, यह बाजार समिति देश दुनिया की मंडी से जुड़ेगी।
अब किसानों को अनाज बेचने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, मोहनियां के बाजार समिति का देश में एक स्थान होगा, इसकी चारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा, परिसर में जलजमाव ना हो इसके लिए जल निकासी की व्यवस्था की जाएगी, इसके बाद उन्होंने परिसर में चल रहे सड़क निर्माण कार्य को देखा एक जगह घटिया ईंट बिछाई गयी थी, जिस पर मंत्री ने नाराजगी जताई इसका मंत्री ने फोटो और वीडियो भी बनवाया, व्यवसायियों ने मंत्री को बताया कि बाजार समिति परिसर में जमीन की उपयोगिता को दरकिनार कर जहां-तहां निर्माण कार्य हो रहा है, इस पर मंत्री ने कहा कि वे निर्माण कार्य के प्राक्कलन को देखेंगे, उसमें बदलाव किया जाएगा, किसी भी कीमत पर उपयोगी जमीन को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा।
जिस उद्देश्य से कृषि उत्पादन बाजार समिति का निर्माण किया गया था उस उद्देश्य की सार्थकता को सिद्ध करना है, मोहनियां अनुमंडल मुख्यालय है, जीटी रोड व रेल लाइन से जुड़ा हुआ है, यहां व्यवसाय और रोजगार के काफी अवसर हैं, इसका उत्पादक व उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।