कैमूर, चैनपुर: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और जौनपुर के पूर्व विधायक धनंजय सिंह ने शुक्रवार को चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। वे एनडीए प्रत्याशी मोहम्मद जमा खान के समर्थन में गांव-गांव पहुंचे और ग्रामीणों से एनडीए को वोट देकर मजबूत सरकार बनाने की अपील की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

धनंजय सिंह ने कहा कि बिहार विकास की तेज रफ्तार पर है और शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार जैसे क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह के बहकावे में ना आएं और एक बार फिर डबल इंजन की सरकार को समर्थन दें, ताकि विकास की धारा रुकने न पाए।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर जनता के उत्थान के लिए काम कर रही हैं। जिले को मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय और कई योजनाओं की सौगात मिली है। मेडिकल कॉलेज बनने से जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
धनंजय सिंह ने भगवानपुर, चैनपुर, चांद सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में योजनाओं का सफल क्रियान्वयन राज्य को आत्मनिर्भरता की दिशा में ले जा रहा है। इसलिए जनता को इन योजनाओं की निरंतरता बनाए रखने के लिए एनडीए पर विश्वास जताना चाहिए।
धनंजय सिंह ने स्पष्ट कहा कि एनडीए का उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि विकास को हर घर तक पहुंचाना है। बिहार और यूपी दोनों में विकास की एक जैसी सोच है और सीमावर्ती क्षेत्रों में नई संभावनाएं पैदा की जा रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि क्षेत्र की शांति, विकास और स्थिरता के लिए मोहम्मद जमा खान को भारी मतों से विजयी बनाएं।
चैनपुर में उनके दौरे को लेकर लोगों में विशेष उत्सुकता दिखी। कई जगह ग्रामीणों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। उन्होंने जनता से कहा कि विकास को आगे बढ़ाने के लिए स्थिरता और अनुभव को प्राथमिकता देनी चाहिए।
इस मौके पर वाराणसी के भाजपा एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने भी एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील की। कार्यक्रम में विनीत सिंह, सुजीत सिंह, रितेश सिंह, अनिल सिंह, प्रमोद सिंह, सत्येंद्र प्रताप सिंह, संदीप सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।