Home चैनपुर चुनाव प्रचार में हाटा पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’, यूपी सीएम पर साधा...

चुनाव प्रचार में हाटा पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’, यूपी सीएम पर साधा निशाना

चुनाव प्रचार में हाटा पहुंचे चंद्रशेखर आजाद रावण ने यूपी सीएम पर किया तीखा प्रहार

चंद्रशेखर आजाद रावण, कैमूर चुनाव प्रचार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के हाटा स्थित श्री श्री 108 हाई स्कूल के मैदान में शनिवार को आयोजित चुनावी सभा में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने गठबंधन के चैनपुर विधानसभा प्रत्याशी मजनू गौड़ के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सभा को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि बिहार में बदलाव की सख्त जरूरत है, और यह बदलाव तभी आएगा जब दलित, वंचित और गरीब वर्ग के प्रतिनिधि विधानसभा में पहुंचेंगे। उन्होंने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी तीखा प्रहार किया।
उन्होंने कहा कि “जिनसे उत्तर प्रदेश नहीं सुधर पा रहा, वे अब बिहार सुधारने की बात कर रहे हैं। यूपी में जनता बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था की समस्या से परेशान है। ऐसे में वही मॉडल बिहार में लागू करने की कोशिश की जा रही है।”

चंद्रशेखर आजाद ने यूपी में एसआर (SAR) योजना के तहत शिक्षकों की व्यवस्था पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “जब स्कूलों में शिक्षक ही नहीं होंगे तो बच्चों को पढ़ाएगा कौन? यह सरकार खुद नहीं पढ़ती और किसी को पढ़ने भी नहीं देती।”

उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी का लक्ष्य बिहार से पलायन रोकना, युवाओं को रोजगार देना और शिक्षा को मजबूत करना है।
उन्होंने दावा किया कि गठबंधन के प्रत्याशी जब विधानसभा पहुंचेंगे तभी बिहार का वास्तविक विकास संभव होगा।
सभा में उन्होंने मजनू गौड़ को माला पहनाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version