Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्की-जब्दी की प्रक्रिया के लिए पहुंची पुलिस टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मालिक बिंद, पिता सीताराम बिंद उर्फ रामस्वरूप बिंद, निवासी ग्राम–ईसापुर के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2015 में दर्ज मारपीट मामले में मालिक बिंद नामजद आरोपी थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे। न्यायालय द्वारा जारी कुर्की वारंट की तामील के लिए जब पुलिस उनके घर पहुंची, तो आरोपी घर पर ही मौजूद मिला, जिसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, एक अन्य मामले में ग्राम सिकंदरपुर से नशे में हंगामा कर रहे वारिस खान, पिता मजीद खान, को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जांच के दौरान वह शराब के नशे में पाए गए। दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।