Bihar: कैमूर। चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरबीट में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरमान खान, पिता मनान खान, के रूप में हुई है, जो दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में आरोपित रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि आचार संहिता के दौरान पुलिस लगातार क्षेत्र में अपराधियों और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है। इसी क्रम में सूचना मिली कि अरमान खान के पास अवैध हथियार है। सूचना की पुष्टि के बाद रविवार देर रात करीब 1:15 बजे पुलिस टीम ने छापेमारी की और आरोपी को एक विदेशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पिस्टल का मैगजीन बरामद नहीं हुआ है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी अरमान खान पर कैमूर जिले में 22 मामले दर्ज हैं, जबकि आसपास के जिलों में लगभग 8 मामले, यानी कुल मिलाकर करीब 30 आपराधिक कांड रिकॉर्ड में हैं। आरोपी पर चैनपुर थाना द्वारा सीसीए कार्रवाई भी की जा चुकी है। गिरफ्तारी के बाद मेडिकल जांच पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक की कार्रवाई में चार अवैध हथियार और 24 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।