Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उदारामपुर के ग्राम शेरपुर में विद्युत करंट की चपेट में आ जाने से एक विवाहिता की मौत हो गई है, मृतक विवाहिता की पहचान ग्राम शेरपुर के निवासी ओमप्रकाश बैठा के 25 वर्षीय पत्नी रूबी कुमारी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना से जुड़ी मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात बाथरूम जाने के दौरान रूबी कुमारी के द्वारा बल्ब जलाने के लिए स्विच को ऑन किया जा रहा था, तभी कटे हुए तार के संपर्क में आ जाने से विद्युत करंट की चपेट में आ गई और मूर्छित होकर वहीं गिर गई, काफी देर बाद जब महिला वापस नहीं लौटी तो घर वाले इधर-उधर ढूंढने लगे तभी मूर्छित अवस्था में महिला को पाया गया, जहां से तत्काल इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया जहां जांच के क्रम में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
मृतक महिला के परिजनों के मुताबिक ओमप्रकाश बैठा ग्राम शेरपुर में ही फिनो पेमेंट्स बैंक के सीएसपी का संचालन करते हैं विवाहिता के तीन बच्चे भी थे, अचानक हुए इस हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है।
वहीं इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर थाने से पुलिस बल को भेजा गया, जहां पुछताछ के दौरान घरेलू परिसर में विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत की बात लोगों ने बताई परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं थे, शव को दाह संस्कार के लिए लोगों के द्वारा वाराणसी ले जाया गया है मामले में परिजनों की तरफ से किसी तरह कोई आवेदन प्राप्त नहीं है।